• We are available for you here
  • E-mail : agsamajptpngr@gmail.com
  • Office : 64/624, Pratap Nagar, Sanganer, Jaipur
  • Call us +91 9314890539
whatsapp

Samiti notifications

महत्वपूर्ण समिति आदेश एवं जानकारी

अग्रवाल समाज सेवा समिति द्वारा समय समय पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ इस पेज के द्वारा आपके साथ साझा की जाती हैं। इसलिए अप्डेट रहने के लिए यहाँ विज़िट करते रहे।
DATE DESCRIPTION ATTACHMENT
2025-04-18 अग्रवाल समाज समिति,प्रताप नगर, सांगानेर द्वारा 20 अप्रैल, रविवार को शिवम गार्डन, पन्नाधाय सर्किल मे प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक कैरियर गाइडेंस फेयर का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम मे एक छत के नीचे दसवीं/ बारहवीं पास बच्चों के लिए भविष्य की दिशा तय करने की जानकारी मिलेगी। फेयर मे शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान बच्चों का मार्गदर्शन करेगें। कार्यक्रम सर्व समाज के बच्चों के लिए है।कृपया सभी अग्रबन्धु कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग प्रदान करें।सादर। भगवान सहाय सिंहल-महासचिव।
Contact : Bhagwan Sahay Singhal 9829194251
WhatsApp Image 2025-04-18 at 8.59.09 PM.jpeg
2024-12-12 अग्रवाल समाज समिति, प्रताप नगर, सांगानेर द्वारा दिनांक 05.01.2025 रविवार को शिवम गार्डन, पन्नाधाय सर्किल, प्रताप नगर, जयपुर में 'मेधावी विद्यार्थी सम्मान' एवं 'प्रतिभा सम्मान समारोह' आयोजित किया जा रहा है। सम्मान हेतु समिति के कार्यक्षेत्र मे स्थाई रूप से निवास कर रहे सभी आमजन पात्र होंगे। सम्मान हेतु निम्नलिखित चार श्रेणियां निर्धारित की गई हैं :- वर्ष 2024 में एकेडमिक (10वीं/12वीं/UG/PG) में 90% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हों। वर्ष 2024 में प्रोफेशनल योग्यता (CA/CS/MBBS, MS/MD/IIT/IIM/Phd.) अंतिम रूप से उत्तीर्ण की हो। वर्ष 2024 में जिनका केंद्र/राज्य की शासकीय सेवा में किसी भी पद पर अंतिम रूप से चयन हुआ हो। वर्ष 2024 में जिनको केंद्र/राज्य स्तर पर कोई भी पुरस्कार/सम्मान प्राप्त हुआ हो। अतः समिति के कार्यक्षेत्र में स्थाई रूप से निवासरत सर्वसमाज के कोई भी अभ्यर्थी, जो उपरोक्त वांछनीय योग्यता रखते हैं, वे श्री रामअवतार अग्रवाल, संयोजक 9079653002 या श्री सतीश कुमार गर्ग, सहसंयोजक 9413483078 से संपर्क करें। दिनांक 25.12.2024, बुधवार सायं 5:00 के पश्चात कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएंगे। धन्यवाद (पात्र अभ्यर्थियों के चयन हेतु समिति/संयोजक मंडल का निर्णय अंतिम रुप से मान्य होगा)
Contact : Bhagwan Sahay Singhal 9829194251
notice.png
2024-12-12 जय श्री अग्रसेन अग्रकुल प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन को उनकी घोर तपस्या से प्रसन्न होकर देवी महालक्ष्मी ने मार्गशीर्ष शुक्ल पूर्णिमा के दिन प्रकट होकर अग्रवंश को सदा संपन्न रहने का वरदान दिया। अग्रवाल समाज सेवा समिति, प्रताप नगर, सांगानेर द्वारा इस अक्षुण्ण आशीर्वाद के "महालक्ष्मी वरदान दिवस' पर कुलदेवी माता महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना का कार्यक्रम दिनांक 15 दिसंबर रविवार को आयोजित किया जा रहा है। सभी अग्र बन्धुओं से अनुरोध है कि कुलदेवी महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना हेतु अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढावें। ? दिनांक 15 दिसंबर (मा.शु. पूर्णिमा) ? दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक ? राधेकृष्णा पैराडाइज, कल्लावाला बस स्टैंड, वाटिका रोड, जयपुर। समारोह में महालक्ष्मी वरदान दिवस पर परिचर्चा एवं प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की जावेगी। कार्यक्रम के संयोजक श्री घूमेन्द्र मंगल-6350378569 एवं सह-संयोजक श्री सोहन लाल गुप्ता-8058435290 होगें।भगवान सहाय सिंहल-महासचिव। सादर। ???
Contact : Bhagwan Sahay Singhal 9829194251
WhatsApp Image 2024-12-12 at 12.08.33 PM.jpeg
2024-11-11 प्रेस नोट अग्रवाल समाज सेवा समिति, प्रताप नगर एवं उमंग फाउंडेशन जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के आमजन ने सक्रियता से भाग लिया। समाज अध्यक्ष ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में श्रीप्रकाश तिवारी एवं पार्षद एम.के. शर्मा ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट वितरण किया। रक्तदाताओं को जूस, फल व अल्पाहार प्रदान किया गया। शिविर में लगभग 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर मुरारी लाल अग्रवाल, आर.सी. मंगल, रमाकांत अग्रवाल, हर्षित गर्ग सहित समाज के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। महासचिव भगवान सहाय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
Contact : Lokesh gupta 9314890539
WhatsApp Image 2024-11-11 at 12.29.22 PM.jpeg
2024-10-05 अग्रसेन जयन्ती महोत्सव-2024 अग्रवाल समाज सेवा समिति,प्रताप नगर, सांगानेर द्वारा 3 अक्टूबर, गुरूवार को अग्रसेन जयन्ती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। समिति अध्यक्ष डॉ. लोकेश गुप्ता ने बताया कि प्रातः 7 बजे श्री पिंजरापोल गोशाला के सामने श्योपुर रोड पर श्री अग्रसेन जी महाराज की पूजा अर्चना के पश्चात शोभायात्रा प्रारम्भ हुई,जो विभिन्न मार्गों से होकर प्रातः 10 बजे इण्डियन ओवरसीज स्कूल प्रांगण मे महा आरती के साथ सम्पन्न हुई। समिति के महासचिव श्री भगवान सहाय सिंघल ने बताया कि शोभा यात्रा मे श्री अग्रसेन जी ,माधवी जी,महालक्ष्मी जी और अग्रकुल के अठारह राजकुमारों की सजीव झांकी आकर्षण का केन्द्ररही।साथ ही घोड़े, ऊंट, बघ्घी,बैण्डबाजा आदि यात्रा की शोभा बढा रहे थे। शोभायात्रा में अग्रबंधुयों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.श्याम मोहन अग्रवाल, विभागाध्यक्ष, राजनीति शास्त्र, समाजसेेवी श्री जेठमल अग्रवाल, श्री जी पी गुप्ता,निदेशक इण्डियन ओवरसीज स्कूल थे। प्रचार सचिव श्री हर्षित गर्ग ने बताया कि जयन्ती महोत्सव के दौरान 6 अक्टूबर ,रविवार को शिवम गार्डन मे मुख्य कार्यक्रम सहभोज के साथ सम्पन्न होगा। जिसमें महिलाओ और बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगीं। एवम विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। समिति संयुक्त सचिव डॉ. अरूण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर समाज के अग्रबन्धुओं की एक परिचय ई-निदेशिका का भी लोकार्पण किया जावेगा। इस ई-निदेशिका मे प्रताप नगर, सांगानेर में निवासरत अग्रवाल परिवारों के सदस्यों की सारगर्भित जानकारी शामिल की गई है। ई-निदेशिका का सम्पादन कार्य समिति के संरक्षक श्री एम.एल.अग्रवाल के सानिध्य मे किया जा रहा है। साथ ही डाँ.अरूण गुप्ता ने बताया कि मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएंगे और विजाताओं को पुरस्कार प्रदान किये जायेगें। उन्होंने बताया कि समारोह में समस्त कार्यकारिणी, महिला मंडल एवम नवयुवक मण्डल की भी सक्रिय सहभागिता रहेगी।
Contact : Lokesh gupta 9314890539
WhatsApp Image 2024-10-04 at 3.34.22 PM.jpeg
2024-10-05 अग्रवाल समाज सेवा समिति, प्रताप नगर द्वारा दिनांक 28.09.2024 को आशीर्वाद वृद्ध आश्रम के प्रताप नगर सेक्टर तीन स्थित नये कैंपस में आवश्यकता अनुसार राहत सामग्री उपलब्ध करवाई गई। इससे पहले भी समिति द्वारा कई बार आशीर्वाद वृद्ध आश्रम को सहायता उपलब्ध करवाई जाती रही है।
Contact : Lokesh gupta 9314890539
WhatsApp Image 2024-10-04 at 3.32.15 PM.jpeg
2024-09-25 अग्रसेन जयंती उत्सव 2024
Contact : Lokesh gupta 9314890539
Screenshot 2024-09-25 at 5.53.26 PM.png
2024-08-07 अग्रवाल समाज सेवा समिति, प्रताप नगर, सांगानेर द्वारा वर्षाकाल में पौधारोपण अभियान के तहत आज गोपीनाथ अस्पताल, सेक्टर 8 के सामने स्थित पार्क मे प्रातः 9.00 बजे वार्ड 102 के पार्षद महोदय श्री एम.के.शर्मा जी के सानिध्य मे पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके तुरंत बाद सेक्टर 6 और 8 के कई पार्कों में भी पौधारोपण किया गया।इस अवसर पर समिति संरक्षक श्री एम एल अग्रवाल, अध्यक्ष श्री लोकेश गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शिवचरण जी अग्रवाल, भगवान सहाय सिंहल महासचिव, कोषाध्यक्ष श्री रमाकांत जी,संगठन सचिव श्री जी पी सिंहल, संगठन सचिव श्रीमती सीमा गुप्ता संयुक्त सचिव श्री अरूण गुप्ता,प्रचार सचिव श्री हर्षित गर्ग, श्री नितिश कुमार जी,श्री निशांत जी और भी कई गणमान्य बन्धु एवं मातृशक्ति उपस्थित रही।सभी पर्यावरण प्रेमी सज्जनों का हार्दिक आभार । आने वाले कुछ दिनों में भी समिति द्वारा अन्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे। जय श्री अग्रसेन जी। सादर। ???
Contact : Lokesh gupta 9314890539
WhatsApp Image 2024-07-23 at 4.00.47 PM (1).jpeg
2024-08-07 मोक्ष धाम में श्रमदान व वृक्षारोपण गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अग्रवाल समाज सेवा समिति प्रताप नगर द्वारा नारायणा हृदय्यालय के पास स्थित मोक्ष धाम में श्रमदान व वृक्षारोपण किया गया। इसके अंतर्गत मोक्ष धाम में फैली हुई जंगली पौधों को और कचरा व पत्थरों को एकत्रित किया गया। वहीं मोक्षधाम की चारदीवारी के अन्दर लगभग 60 बड़े पौधे नीम, पीपल, बरगद, कदमब शीशम, जामुन व अन्य कई छायादार प्रजातियों के लगाए गए। प्रताप नगर क्षेत्र के स्थानीय पार्षदों श्री शंकर लाल शर्मा, श्री एमके शर्मा, श्री मोतीलाल मीणा की अगुवाई में कार्यक्रम संपादित हुआ। कार्यक्रम में एम.एल अग्रवाल, डॉ. लोकेश गुप्ता, भगवान सहाय सिंघल, दिनेश गर्ग व अन्य सहित कार्यकारिणी के सदस्य व आसपास के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।
Contact : Lokesh gupta 9314890539
WhatsApp Image 2024-07-23 at 4.00.47 PM.jpeg
2024-07-23 वृद्ध आश्रम में दी सहायता अग्रवाल समाज सेवा समिति, प्रताप नगर, सांगानेर द्वारा प्रताप नगर हल्दीघाटी मार्ग स्थित आशीर्वाद वृद्धाश्रम में राशन सहायता उपलब्ध कराई गई। वृद्ध आश्रम द्वारा अर्जेंट मांग किए जाने पर समिति द्वारा तुरंत सहायता दी गई। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष डॉ लोकेश गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवचरण अग्रवाल, संरक्षक दिनेश कुमार गर्ग सहित कई लोग उपस्थित रहे। इससे पूर्व भी समिति द्वारा वृद्ध आश्रम को कई बार सहायता उपलब्ध कराई जाती रही है। प्रचार सचिव हर्षित गर्ग ने बताया कि इसके अतिरिक्त भी समिति द्वारा समय-समय पर जनकल्याण के कार्य किए जाते हैं।
Contact : Lokesh gupta 9314890539
WhatsApp Image 2024-07-23 at 4.12.09 PM.jpeg
2024-06-22 विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रताप नगर स्थित शिवम गार्डन में अग्रवाल समाज सेवा समिति के तत्वावधान में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक की अगुवाई में लोगों ने लगभग सवा घंटे तक योग, ध्यान व आसनों की कई टेक्निक्स को सीखा। प्रचार सचिव हर्षित गर्ग ने बताया कि योग प्रशिक्षक ने अलग-अलग बीमारियों को ध्यान में रखकर क्रियाएं बताई। लोगों ने ध्यानपूर्वक सभी क्रियाओं को सीखा, समझा और अनुसरण किया। साथ ही अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए दिनचर्या में योग को शामिल करने का वादा भी किया। महासचिव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
Contact : Lokesh gupta 9314890539
WhatsApp Image 2024-06-21 at 5.09.26 PM.jpeg
2024-06-14 अग्रवाल समाज सेवा समिति, प्रताप नगर, सांगानेर, जयपुर के द्विवार्षिक चुनाव 2024-26 संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी के निर्देशन में विधान के नियम अनुसार समस्त कार्यकारिणी निर्विरोध चुनी गई। डॉ. लोकेश गुप्ता अध्यक्ष, भगवान सहाय सिंघल महासचिव, रमाकांत अग्रवाल कोषाध्यक्ष, अरुण गुप्ता संयुक्त सचिव, हर्षित गर्ग प्रचार सचिव, शिवचरण अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अशोक गोयल उपाध्यक्ष, कमलेश अग्रवाल उपाध्यक्ष, जी.पी सिंघल संगठन सचिव, श्रीमती सीमा गुप्ता संगठन सचिव चुने गये। निर्वाचित कार्यकारिणी को पद, गोपनीयता व निष्पक्षता की शपथ दिलाई गई।
Contact : Lokesh gupta 9314890539
agrawal samiti pratap nagar.jpeg
2024-01-07 जय श्री अग्रसेन सभी अग्र बंधुओ के ध्यान में लाया जाता है कि अपनी समिति को 80-G का रजिस्ट्रेशन मिल गया है, अब समिति को दिए जाने वाले दान/चंदा/सहयोग पर इनकम टैक्स में नियम अनुसार छूट का लाभ लिया जा सकता है। अब स्वयं के लाभ की दृष्टि से भी समिति को दान/चंदा/सहयोग दे सकते हैं फिर चाहे वह भूखंड के लिए हो या अन्य। अग्रबंधु अपने नजदीकी/पारिवारिक परिचितों के जन्मदिन/वर्षगांठ या किसी भी यादगार दिन पर समिति को आर्थिक सहयोग देकर सहभागी बना बना सकते हैं। इसके अतिरिक्त मकर संक्रांति एवं अन्य पर्वों आदि पर दिया जाने वाला दान भी समिति के माध्यम से दिया जा सकता है। पुनः निवेदन है कि कृपया 80-G की छूट का फायदा लेते हुए समिति को अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग करने के लिए आगे आएं। धन्यवाद ?
Contact : Lokesh gupta 9314890539
Screenshot 2024-01-07 at 5.14.10 PM.png
2024-01-07 समिति प्रतिनिधियों द्वारा सनातन धर्मावलंबी संघ के माध्यम से दिनांक 7 जनवरी से 13 जनवरी,2024 तक आयोजित श्रीमद् भागवत महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया गया।
Contact : Lokesh gupta 9314890539
415735440_749746573854218_1259488048213124675_n.jpeg
2022-03-12 जय श्री अग्रसेन सभी अग्र बंधुओं को प्रसन्नता के साथ सूचित किया जाता है की समिति की वार्षिक साधारण सभा, प्रतिभा सम्मान समारोह एवं होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 13 मार्च 2022 रविवार को शिवम गार्डन, पन्नाधाय सर्किल, प्रताप नगर में किया जाएगा। आपके क्षेत्र प्रतिनिधि इस संबंध में समस्त जानकारी एवं सहभोज कूपन लेकर आपके पास आएंगे।
Contact : Lokesh gupta 9314890539
WhatsApp Image 2022-03-11 at 10.34.03 PM.jpeg
2021-06-29 अग्रवाल समाज सेवा समिति, प्रताप नगर सांगानेर द्वारा दिनांक 27 जून 2021 को दुर्गा गार्डन, हल्दीघाटी रोड, प्रताप नगर सांगानेर जयपुर में सर्व समाज हेतु निःशुल्क कोरोना टीकाकरण कैंप का सफल आयोजन किया गया। कैंप में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 475 पुरुष एवं महिलाओं को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन के लिए सुबह से ही लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया। जन समुदाय का वैक्सीन के प्रति उत्साह देखते ही बनता था। लोगों ने समिति द्वारा सिस्टम से आयोजित किए गए वैक्सीनेशन कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और शांतिपूर्वक तरीके से कैंप का आयोजन हुआ। इस अवसर पर समिति की ओर से बनाए गए स्पेशल सेल्फी प्वाइंट का भी लोगों ने आनंद उठाया।
Contact : -
204147205_317936826713724_9054224398302123266_n.jpeg
2021-06-29 जय श्री अग्रसेन अग्रवाल समाज सेवा समिति, प्रताप नगर-सांगानेर द्वारा अपने जनकल्याणकारी कार्यों की दिशा में दिनांक 20.06.2021 को समिति के सदस्य श्री अजय प्रसाद गोयल के सौजन्य से एक मेडिकल बेड, सेवा भारती समिति, सांगानेर को भेंट किया गया जिसका उपयोग सेवा सदन में चिकित्सा सेवाओ में लिया जा सकेगा। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। सेवा भारती संस्था ने अग्रवाल समाज सेवा समिति, प्रताप नगर-सांगानेर का धन्यवाद ज्ञापित किया। लोकेश गुप्ता, मंत्री
Contact : -
202634112_312976587209748_997084080017248323_n.jpeg
2021-01-01 जय श्री अग्रसेन समिति द्वारा भामाशाहों के सहयोग से दिनांक 31.12.2020 को सेक्टर 3, प्रताप नगर के मुख्य बाजार में कोरोना जागरूकता के मध्य नजर राह चलते लोगों को बड़ी संख्या में मास्क लगाए गए।
Contact : -
134994567_193151022525639_6129360304895187867_n.jpg
2021-01-01 जय श्री अग्रसेन समिति द्वारा भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से एक बार पुन: दिनांक 30.12.2020 रात्रि को प्रताप नगर क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियों में वंचित रहे जरूरतमंद लोगों को बड़ी संख्या में कंबलों का वितरण किया गया।
Contact : -
lokeshji.jpg
2021-01-01 जय श्री अग्रसेन जैसा कि विदित है कि समिति द्वारा अपने सभी पंजीकृत परिवारों को नव वर्ष में आजीवन सदस्यता पत्र प्रदान किए जाएंगे। लक्ष्मी वरदान दिवस के शुभ अवसर पर समिति के संरक्षक श्री ओमप्रकाश गुप्ता एवं श्री मुरारी लाल अग्रवाल के कर-कमलों द्वारा श्री प्रदीप कुमार जैन को आजीवन सदस्यता पत्र प्रदान कर इस कार्य का शुभारंभ किया गया। शीघ्र ही सभी परिवारों को आजीवन सदस्यता पत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे।
Contact : -
135033005_192559639251444_8087101885782090030_n.jpg
2021-01-01 जय श्री अग्रसेन महालक्ष्मी वरदान दिवस (मार्गशीर्ष पूर्णिमा) के अवसर पर मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा इस दिवस के महत्व के बारे में उल्लेख किया गया। ‌‌ *पूजा-अर्चना कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि पहली बार फेसबुक के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया ताकि अग्र बंधु घर बैठे भी पूजा-अर्चना कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मां लक्ष्मी की आराधना कर सकें*
Contact : -
134879279_192555369251871_3183283277389747772_n.jpg
2021-01-01 जय श्री अग्रसेन समिति के लोक कल्याणकारी कार्यों की दिशा में भामाशाहों द्वारा दिए गए सहयोग द्वारा दिनांक 27.12.2020 को एन.आर.आई. सर्किल, प्रताप नगर में राहगीरों को कोरोना बचाव के संबंध में जागरूक करते हुए मास्क वितरित किए गए।
Contact : -
133688655_189626339544774_1939835035052481194_n.jpg
2021-01-01 जय श्री अग्रसेन समाज के भामाशाहों द्वारा दिए गए योगदान द्वारा समिति के सौजन्य से जरूरतमंद, झुग्गी झोपड़ियों और कच्ची बस्ती के लोगों को दिनांक 26.12. 2020 रात्रि के समय कंबल वितरित किए गए।
Contact : -
ll.jpg
2020-11-13 जय श्री अग्रसेन समस्त अग्र बंधुओं को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि आज धनतेरस के शुभ अवसर पर समिति की वेबसाईट www.agrawalsamajpratapnagar.org को नए डिजाइन और कई फीचर्स के साथ राजस्थान प्रदेश अग्रवाल संगठन अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री जी.पी.गुप्ता के कर कमलों द्वारा Relaunch किया गया है। इसमें वैवाहिक प्रस्तावों और युवाओं के लिए जॉब्स जैसे नए फीचर्स को जोड़ा गया है और इन्हें प्रति सप्ताह अपडेट भी किया जाएगा। अतः आप सभी से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा वेबसाइट का उपयोग करें और कोई भी कमी या सुझाव वेबसाइट पर ही उपलब्ध contact us के माध्यम से जरूर सूचित करावे। धन्यवाद।
Contact : Lokesh Gupta 9314890539
launchsite.jpg
2020-11-12 जय श्री अग्रसेन समस्त अग्र बंधुओं को सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि समिति के विशेष आग्रह पर डॉक्टर संजीव गुप्ता द्वारा "द उर्मिल चेस्ट एंड जनरल हॉस्पिटल, पन्नाधाय सर्किल, जयपुर" में समिति के पंजीकृत परिवारों को मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा सुविधाओं में निम्न अनुसार विशेष छूट प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है :- * भर्ती मरीजों के लिए हॉस्पिटल की चिकित्सा सुविधाओं एवं जांचों में 20% की छूट। * भर्ती मरीजों की दवाई में 10% की छूट। * रविवार ओपीडी निःशुल्क (11 am से 2 pm)
Contact : Lokesh Gupta 9314890539
Screen Shot 2020-11-12 at 12.08.19 PM.png
2020-11-12 जय श्री अग्रसेन अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है की आज दिनांक 01.11.2020 से अग्रवाल समाज प्रतापनगर B-2-B ग्रुप शुरू किया जा रहा है जिसमें सभी अग्र बंधुओं अपने व्यापार/प्रतिष्ठान आदि के अनलिमिटेड व नि:शुल्क विज्ञापन दे सकेंगे जो कि सीधे लगभग 400 अग्रवाल परिवारों तक पहुंचेगा और व्यापार में वृद्धि होगी। चूंकि व्हाट्सएप ग्रुप की संख्या 257 से ऊपर नहीं हो सकती एवं पंजीकृत सदस्यों की संख्या लगभग 400 होने के कारण वर्तमान में समिति के समानांतर दो ग्रुप चल रहे हैं, अतः B-2-B ग्रुप टेलीग्राम पर बनाया गया है जिसका लिंक भेजा जा रहा है। सभी बंधुओं से निवेदन है कि कृपया अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से टेलीग्राम डाउनलोड कर लिंक के माध्यम से B-2-B ग्रुप में जुड़े और अपने व्यापार में वृद्धि का सुनहरा अवसर पाएं। धन्यवाद
Contact : Lokesh Gupta 9314890539
agrawal-samiti-logo.png
2020-11-12 जय श्री अग्रसेन अग्रसेन महिला कुटीर उद्योग जयपुर के सौजन्य से समिति द्वारा उक्त खाद्य उत्पाद बिक्री काउंटर की शुरुआत आज की गई। समिति के संरक्षक श्री ओम प्रकाश गुप्ता व श्री मुरारी लाल अग्रवाल ने फीता काटकर बिक्री काउंटर की शुरुआत की। महाराजा अग्रसेन व मां महालक्ष्मी की पूजा अर्चना के साथ बिक्री कार्य प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। समस्त अग्र बंधुओं से निवेदन है कि नियमित घरेलू उपयोग के ये सामान अधिक से अधिक खरीद कर अग्रवाल महिला स्वावलंबन में सहभागी बने। धन्यवाद
Contact : Lokesh Gupta 9314890539
kutir-udyog.jpg
2020-11-06 समिति द्वारा जरूरतमंदों को तत्काल रक्त सहायता उपलब्ध कराने की दृष्टि से रक्त भामाशाह हेतु आह्वान किया गया है। इस संबंध में यदि कोई व्यक्ति रक्त भामाशाह बनने का इच्छुक है तो वह अपना नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर व ब्लड ग्रुप समिति के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी भेज सकते है।
Contact : Lokesh Gupta 9314890539
blood-donation.jpg