रक्त भामाशाहो का आव्हान
किसी बीमारी या दुर्घटना के पश्चात इलाज के दौरान अग्र बंधुओं को रक्त की आवश्यकता होने पर उसे तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके और उस पर आर्थिक बोझ भी ना पड़े, इसके लिए अग्रवाल समाज सेवा समिति, प्रताप नगर-सांगानेर के रक्त भामाशाह सदैव अपनी सेवाएं देने को तत्पर रहते हैं। रक्त भामाशाह द्वारा मरीज को उसके चिकित्सा के स्थान पर ही जाकर रक्त सहायता उपलब्ध कराई जाती है। समिति के पंजीकृत परिवार का कोई भी रक्तदान हेतु पात्र सदस्य रक्त भामाशाह बन सकता है। रक्त भामाशाह हेतु अपना नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर एवं रक्त ग्रुप की जानकारी समिति को देनी होती है। समिति द्वारा इसका एक गोपनीय डाटा बैंक तैयार किया जाता है एवं समिति से किसी भी बंधु द्वारा मांग किए जाने पर तत्काल रक्त उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है।
इसी कड़ी में अग्रवाल समाज सेवा समिति प्रताप नगर सांगानेर द्वारा जनवरी 2024 में एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सर्व समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। समिति द्वारा भविष्य में भी समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।