अग्रवाल समाज सेवा समिति सांगानेर - जयपुर के गूगल प्रोफ़ायल के लिए अपनी राय नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके दर्ज कराए
Submit Google Review hereमहाराजा अग्रसेन जी आरती
जय श्री अग्र हरे, स्वामी जय श्री अग्र हरे।
कोटि कोटि नत मस्तक, सादर नमन करें।।
जय श्री अग्र हरे...
आश्विन शुक्ल एकं, नृप वल्लभ जय।
अग्र वंश संस्थापक, नागवंश ब्याहे।।
जय श्री अग्र हरे...
केसरिया ध्वज फहरे, छात्र चंवर धारे।
झांझ, नफीरी नौबत बाजत तब द्वारे।।
जय श्री अग्र हरे...
अग्रोहा राजधानी, इंद्र शरण आए!
गोत्र अट्ठारह अनुपम, चारण गुंड गाए।।
जय श्री अग्र हरे...
सत्य, अहिंसा पालक, न्याय, नीति, समता!
ईंट, रुपए की रीति, प्रकट करे ममता।।
जय श्री अग्र हरे...
ब्रह्मा, विष्णु, शंकर, वर सिंहनी दीन्हा।।
कुल देवी महामाया, वैश्य करम कीन्हा।।
जय श्री अग्र हरे...
अग्रसेन जी की आरती, जो कोई नर गाए!
कहत त्रिलोक विनय से सुख सम्पत्ति पाए।।
जय श्री अग्र हरे... ।
महाराजा अग्रसेन जी का पूजन
नवगठित कार्यकारिणी - 2024-26
समिति द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती उत्सव-2024 (शोभायात्रा, समारोह, प्रतियोगिताएं आदि) की झलकियां
-2024
सीरियल घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की
जय श्री अग्रसेन
महाराजा अग्रसेन से संबंधित सीरियल घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की का प्रसारण 10 August से सोमवार से शुक्रवार रात्रि 9:00 बजे &tv पर किया जाएगा।
सीरियल का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक विक्रम बसु द्वारा किया गया है एवं टीवी जगत के प्रसिद्ध अभिनेता समीर धर्माधिकारी द्वारा सीरियल में महाराजा अग्रसेन की भूमिका निभाई जाएगी।
सभी से अनुरोध है कि सीरियल को जरूर देखें एवं अपने सभी अग्र बंधुओं एवं अग्रवाल ग्रुपों पर शेयर करें जिससे राष्ट्रीय स्तर पर इसकी टीआरपी एक कीर्तिमान बनाए।
अलग-अलग डीटीएच पर &tv चैनल के नंबर निम्न प्रकार है :-
एयरटेल - 119
टाटा स्काई - 139
डिश टीवी - 109
वीडियोकॉन - 108
अग्रवाल पारिवारिक परिचय निदेशिका - 2019
समिति परिवार का दायरा व संख्या लगातार बढ़ते रहने के कारण परिवार के सदस्यों को एक-दूसरे से संपर्क करने हेतु एक संपर्क पत्रिका की आवश्यकता महसूस की गई जिससे आपसी व्यवहार घनिष्ठ हो सके एवं विवाह संबंधों आदि व अन्य माध्यमों हेतु यह सभी के लिए समान उपयोगी हो सके, साथ ही अपने मूल क्षेत्र व इसके आस-पास के अग्र बंधुओं के प्रताप नगर क्षेत्र में निवास करने की भी जानकारी हो सके। इस भावना को समझते हुए समिति द्वारा एक क्रांतिकारी व अभिनव पहल करते हुए समाज की परिचय निदेशिका प्रकाशित करने का अभूतपूर्व निर्णय लिया गया। यद्यपि पत्रिका का प्रकाशन दुष्कर व श्रमाधिक कार्य था परंतु समिति के दृढ़ निश्चय एवं इस हेतु गठित संपादक मंडल की अथक व निश्छल मेहनत के फलस्वरुप इस कार्य ने समय पर मूर्त रूप लिया एवं अग्रसेन जयंती समारोह, 2019 के दिन पूर्ण हर्षोल्लास से अग्रवाल पारिवारिक परिचय निदेशिका-2019 का विमोचन कर इसे समाज को समर्पित किया गया। निदेशिका में प्रकाशन के समय तक पंजीकृत लगभग 275 परिवारों का पारिवारिक ब्यौरा संकलित किया गया व सभी परिवारों को निदेशिका की प्रति नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई।
सर्व समाज हेतु निःशुल्क कोरोना टीकाकरण कैंप का सफल आयोजन - 27 June 2021
जय श्री अग्रसेन
अग्रवाल समाज सेवा समिति, प्रताप नगर सांगानेर द्वारा दिनांक 27 जून 2021 को दुर्गा गार्डन, हल्दीघाटी रोड, प्रताप नगर सांगानेर जयपुर में सर्व समाज हेतु निःशुल्क कोरोना टीकाकरण कैंप का सफल आयोजन किया गया।
कैंप में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 475 पुरुष एवं महिलाओं को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई।
वैक्सीन के लिए सुबह से ही लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया। जन समुदाय का वैक्सीन के प्रति उत्साह देखते ही बनता था।
लोगों ने समिति द्वारा सिस्टम से आयोजित किए गए वैक्सीनेशन कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और शांतिपूर्वक तरीके से कैंप का आयोजन हुआ। इस अवसर पर समिति की ओर से बनाए गए स्पेशल सेल्फी प्वाइंट का भी लोगों ने आनंद उठाया।
कोरोना जागरूकता अभियान
जय श्री अग्रसेन
समिति द्वारा भामाशाहों के सहयोग से दिनांक 31.12.2020 को सेक्टर 3, प्रताप नगर के मुख्य बाजार में कोरोना जागरूकता के मध्य नजर राह चलते लोगों को बड़ी संख्या में मास्क लगाए गए।
कम्बल वितरण अभियान
जय श्री अग्रसेन
समाज के भामाशाहों द्वारा दिए गए योगदान द्वारा समिति के सौजन्य से जरूरतमंद, झुग्गी झोपड़ियों और कच्ची बस्ती के लोगों को दिनांक 26.12. 2020 रात्रि के समय कंबल वितरित किए गए।
समिति द्वारा भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से एक बार पुन: दिनांक 30.12.2020 रात्रि को प्रताप नगर क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियों में वंचित रहे जरूरतमंद लोगों को बड़ी संख्या में कंबलों का वितरण किया गया।
अग्रसेन महिला कुटीर उद्योग जयपुर के सौजन्य से
जय श्री अग्रसेन अग्रवाल समाज की निशक्त विधवा व जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाकर संबल प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित अग्रसेन महिला कुटीर उद्योग, जयपुर द्वारा नित्य-प्रतिदिन घर में काम आने वाले खाद्य उत्पाद पूर्ण शुद्धता व अच्छी क्वालिटी के साथ तैयार किए जा रहे हैं। समिति के समस्त परिवारों को उक्त खाद्य उत्पाद प्रताप नगर क्षेत्र में ही उपलब्ध हो सके, इसके लिए समिति के प्रयासों से एक बिक्री काउंटर कुटीर उद्योग के सौजन्य से प्रताप नगर में ही शुरू किया गया जिसके द्वारा क्षेत्र के अग्र बंधुओं ने भी उक्त महिलाओं के स्वावलंबन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
रक्त भामाशाहो का आव्हान
किसी बीमारी या दुर्घटना के पश्चात इलाज के दौरान अग्र बंधुओं को रक्त की आवश्यकता होने पर उसे तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके और उस पर आर्थिक बोझ भी ना पड़े, इसके लिए अग्रवाल समाज सेवा समिति, प्रताप नगर-सांगानेर के रक्त भामाशाह सदैव अपनी सेवाएं देने को तत्पर रहते हैं। रक्त भामाशाह द्वारा मरीज को उसके चिकित्सा के स्थान पर ही जाकर रक्त सहायता उपलब्ध कराई जाती है। समिति के पंजीकृत परिवार का कोई भी रक्तदान हेतु पात्र सदस्य रक्त भामाशाह बन सकता है। रक्त भामाशाह हेतु अपना नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर एवं रक्त ग्रुप की जानकारी समिति को देनी होती है। समिति द्वारा इसका एक गोपनीय डाटा बैंक तैयार किया जाता है एवं समिति से किसी भी बंधु द्वारा मांग किए जाने पर तत्काल रक्त उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है।
Check details