• We are available for you here
  • E-mail : agsamajptpngr@gmail.com
  • Office : 83/182, Pratap nagar, Sanganer, Jaipur-302033
  • Call us +91 8949089358
whatsapp

About us

अग्रवाल समाज सेवा समिति प्रताप नगर - सांगानेर जयपुर

रजि. न. 1054 / जयपुर / 2016-17

जय श्री अग्रसेन

कुल देवी महालक्ष्मी एवं कुल प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेन जी को नमन, प्रताप नगर सांगानेर एवं आस पास के सभी अग्र बंधुओ का हार्दिक अभिनंदन ।

विगत कुछ वर्षों में प्रताप नगर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों का काफी विस्तार हुआ है व इस क्षेत्र में बहुत अधिक संख्या में अग्र परिवार निवास करने लगे हैं। इसी के दृष्टिगत क्षेत्र में अग्रवाल समाज के संगठन की महती आवश्यकता महसूस करते हुए समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा दिनांक 16.03.2017 को पंजीकृत "अग्रवाल समाज सेवा समिति, प्रताप नगर-सांगानेर" का गठन किया गया। समिति की गतिविधियां इसके विधान के अंतर्गत संचालित की जाती है जिसमें कार्यकारिणी के निर्वाचन, बैठकों के आयोजन आदि सहित कई अन्य नियम -विनियम सम्मिलित हैं। समिति द्वारा वर्ष भर में समाज बंधुओं के मेल-मिलाप की दृष्टि से कई कार्यक्रम जैसे अग्रसेन जयंती समारोह, नववर्ष मिलन, पौषबड़ा कार्यक्रम, तीज महोत्सव आदि आयोजित किए जाते हैं।

अग्रवाल समाज सेवा समिति, प्रताप नगर-सांगानेर अपनी स्थापना से ही इस प्राथमिकता के साथ गतिमान है कि समाज का कोई भी परिवार मुख्यधारा से अलग ना होने पाए। इसी विचारधारा को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा राहत कोष स्थापित किया गया है।:-


इस कोष के द्वारा क्षेत्र के अग्रवाल समाज के ऐसे परिवार, जिनमें विधवा, नि:शक्त व अन्य जरूरतमंद शामिल है, जो जीवन-यापन की समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें 1500/- रूपये प्रतिमाह तक की नि:शुल्क राहत प्रदान की जाती है जिसमें राशन, दवाइयां आदि सम्मिलित हैं। ऐसे परिवार के किसी सदस्य को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से भी प्रयास किए जाते हैं एवं स्वरोजगार हेतु भी यथा योग्य सहायता अग्रवाल भामाशाहों के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किए जाते हैं ताकि वे आत्म-सम्मान के साथ समाज में रह सकें। साथ ही इस कोष के माध्यम से क्षेत्र के अग्रवाल समाज के ऐसे जरूरतमंद छात्र-छात्रा जो धन अभाव के कारण अपनी शिक्षा से वंचित हैं, उन्हें राजकीय संस्थानों में स्नातक स्तर तक गैर-व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययन हेतु शिक्षण शुल्क, यूनिफॉर्म व अन्य आवश्यक अध्ययन सामग्री के लिए आर्थिक राहत उपलब्ध कराई जाती है। हम सभी इस पुनीत कार्य में आर्थिक सहयोग के माध्यम से सहभागी बनकर किसी परिवार के स्वावलंबन और जरूरतमंद छात्र-छात्रा की शिक्षा में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं।

समिति एवं इससे जुड़े हुए जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए अपना सहयोग करे ।

Account NameAgarwal samaj sewa samiti, pratap nagar, sanganer
BankCentral bank of India
BranchPratap nagar
Account No.3620336490
IFSCCBIN0283336

अग्रवाल पारिवारिक परिचय निदेशिका - 2019

समिति परिवार का दायरा व संख्या लगातार बढ़ते रहने के कारण परिवार के सदस्यों को एक-दूसरे से संपर्क करने हेतु एक संपर्क पत्रिका की आवश्यकता महसूस की गई जिससे आपसी व्यवहार घनिष्ठ हो सके एवं विवाह संबंधों आदि व अन्य माध्यमों हेतु यह सभी के लिए समान उपयोगी हो सके, साथ ही अपने मूल क्षेत्र व इसके आस-पास के अग्र बंधुओं के प्रताप नगर क्षेत्र में निवास करने की भी जानकारी हो सके। इस भावना को समझते हुए समिति द्वारा एक क्रांतिकारी व अभिनव पहल करते हुए समाज की परिचय निदेशिका प्रकाशित करने का अभूतपूर्व निर्णय लिया गया। यद्यपि पत्रिका का प्रकाशन दुष्कर व श्रमाधिक कार्य था परंतु समिति के दृढ़ निश्चय एवं इस हेतु गठित संपादक मंडल की अथक व निश्छल मेहनत के फलस्वरुप इस कार्य ने समय पर मूर्त रूप लिया एवं अग्रसेन जयंती समारोह, 2019 के दिन पूर्ण हर्षोल्लास से अग्रवाल पारिवारिक परिचय निदेशिका -2019 का विमोचन कर इसे समाज को समर्पित किया गया। निदेशिका में प्रकाशन के समय तक पंजीकृत लगभग 275 परिवारों का पारिवारिक ब्यौरा संकलित किया गया व सभी परिवारों को निदेशिका की प्रति नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई।

  • agrawal family introduction booklet launch event
अग्रवाल पारिवारिक परिचय निदेशिका - 2019
agrawal family introduction booklet
  • agrawal samaj sewa samiti kutir udyog

अग्रसेन महिला कुटीर उद्योग जयपुर के सौजन्य से

जय श्री अग्रसेन अग्रवाल समाज की निशक्त विधवा व जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाकर संबल प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित अग्रसेन महिला कुटीर उद्योग, जयपुर द्वारा नित्य-प्रतिदिन घर में काम आने वाले खाद्य उत्पाद पूर्ण शुद्धता व अच्छी क्वालिटी के साथ तैयार किए जा रहे हैं। समिति के समस्त परिवारों को उक्त खाद्य उत्पाद प्रताप नगर क्षेत्र में ही उपलब्ध हो सके, इसके लिए समिति के प्रयासों से एक बिक्री काउंटर कुटीर उद्योग के सौजन्य से प्रताप नगर में ही शुरू किया गया जिसके द्वारा क्षेत्र के अग्र बंधुओं ने भी उक्त महिलाओं के स्वावलंबन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।